विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2014

आईएसआईएल से इराक में सुरक्षा का गंभीर खतरा : व्हाइट हाउस

आईएसआईएल से इराक में सुरक्षा का गंभीर खतरा : व्हाइट हाउस
वॉशिंगटन:

व्हाइट हाउस ने कहा है कि इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर चुके आईएसआईएल से इराक में सुरक्षा का गंभीर खतरा है और इराकी नेतृत्व को देश में नई सरकार बनाने के लिए शीघ्र ही साथ आना चाहिए।

व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि प्रक्रिया (सरकार बनाने की प्रक्रिया) उस तरह तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है जैसा हम चाहते हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, समय इस बात का संकेत दे रहा है कि ‘द इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लैवेंट’ ने इराक में सुरक्षा हालात के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य वैश्विक नेता इराक के राजनीतिक नेतृत्व पर न सिर्फ साथ आने और नई सरकार बनाने के लिए जोर दे रहे हैं, बल्कि यह काम शीघ्र होना चाहिए, क्योंकि उनके द्वारा संविधान में निर्धारित प्रक्रिया के तहत सरकार बनाना इराक के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट हाउस, इराक, आईएसआईएल, इराक पर अमेरिका, ISIL, Iraq, White House On Iraq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com