वाशिंगटन:
अमेरिका स्थित वैश्विक निजी खुफिया एजेंसी ‘स्ट्रेटफोर' की एक ईमेल में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के कुछ आला अधिकारियों को ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद में पनाह लेने की पूरी जानकारी थी।
बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स की ओर से जारी दस्तावेजों में यह ईमेल सार्वजनिक हुई है। इसमें स्ट्रेटफोर के उपाध्यक्ष फ्रेड बर्टन ने अपने एक अधिकारी से कहा है, ‘आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के कुछ मंझोले और वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि ओसामा बिन लादेन एक सुरक्षित मकान में रहता है।’
बीते साल दो मई को ऐबटाबाद के एक परिसर में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा को मार गिराया था।
सुरक्षा मामलों के मशहूर विशेषज्ञ बर्टन ने ईमेल में किए गए अपने इस दावे के स्रोत का उल्लेख नहीं किया था लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में मौजूद उनके सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली।
बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स की ओर से जारी दस्तावेजों में यह ईमेल सार्वजनिक हुई है। इसमें स्ट्रेटफोर के उपाध्यक्ष फ्रेड बर्टन ने अपने एक अधिकारी से कहा है, ‘आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के कुछ मंझोले और वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि ओसामा बिन लादेन एक सुरक्षित मकान में रहता है।’
बीते साल दो मई को ऐबटाबाद के एक परिसर में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा को मार गिराया था।
सुरक्षा मामलों के मशहूर विशेषज्ञ बर्टन ने ईमेल में किए गए अपने इस दावे के स्रोत का उल्लेख नहीं किया था लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में मौजूद उनके सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली।