वॉशिंगटन:
पाकिस्तान के ऐबटाबाद स्थित जिस मकान में मौत से पहले ओसामा बिन लादेन वर्षों से रह रहा था उसे बनवाने के लिए खुफिया एजेंसी आईएसआई ने खासतौर पर एक आर्किटेक्ट नियुक्त किया था।
अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के स्तंभकार डेविड इग्नेटियस ने एक खुफिया सूत्र के हवाले से अपने एक स्तंभ में लिखा है कि लादेन अपने इस ठिकाने से नियमित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में रहता था।
स्तंभ में कहा गया है कि पाकिस्तान सैन्य अकादमी के निकट लादेन के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने के असली दस्तावेज तो गायब हो गए हैं लेकिन इसके आर्किटेक्ट को आईएसआई ने नियमित तौर पर नियुक्त किया था।
इग्नेटियस ने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की दैनिक वेबसाइट पर प्रकाशित स्तंभ के मुताबिक आर्किटेक्ट से कथित तौर पर कहा गया था कि एक उच्च-पदस्थ अति विशिष्ट व्यक्ति इस मकान में आ रहा है।’ हालांकि, इग्नेटियस ने लिखा है कि बीते साल मई महीने में ओसामा के अमेरिकी विशेष बलों द्वारा मारे जाने के बाद इकट्ठा की गई चीजों से यह नहीं लगता कि पाकिस्तानी अधिकारियों से उसका कोई सीधा संबंध था। फिर भी अमेरिकी विश्लेषकों को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि अल कायदा प्रमुख ने मुल्ला उमर, अफगान तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं से बात की थी।
अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के स्तंभकार डेविड इग्नेटियस ने एक खुफिया सूत्र के हवाले से अपने एक स्तंभ में लिखा है कि लादेन अपने इस ठिकाने से नियमित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में रहता था।
स्तंभ में कहा गया है कि पाकिस्तान सैन्य अकादमी के निकट लादेन के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने के असली दस्तावेज तो गायब हो गए हैं लेकिन इसके आर्किटेक्ट को आईएसआई ने नियमित तौर पर नियुक्त किया था।
इग्नेटियस ने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की दैनिक वेबसाइट पर प्रकाशित स्तंभ के मुताबिक आर्किटेक्ट से कथित तौर पर कहा गया था कि एक उच्च-पदस्थ अति विशिष्ट व्यक्ति इस मकान में आ रहा है।’ हालांकि, इग्नेटियस ने लिखा है कि बीते साल मई महीने में ओसामा के अमेरिकी विशेष बलों द्वारा मारे जाने के बाद इकट्ठा की गई चीजों से यह नहीं लगता कि पाकिस्तानी अधिकारियों से उसका कोई सीधा संबंध था। फिर भी अमेरिकी विश्लेषकों को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि अल कायदा प्रमुख ने मुल्ला उमर, अफगान तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं से बात की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं