विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

अफगानिस्तान : आईएस ने 10 तालिबान आतंकवादियों के सिर कलम किए

अफगानिस्तान : आईएस ने 10 तालिबान आतंकवादियों के सिर कलम किए
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की फाइल फोटो
काबुल: अफगानिस्तान में कई इलाकों पर कब्जे को लेकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में आईएस ने कथित तौर पर 10 तालिबान आतंकवादियों के सिर कलम कर दिए।

अफगानिस्तान सेना के 201वें दस्ते से संबद्ध नुमान हातिफी ने बताया कि आईएस आतंकवादियों के एक समूह ने पूर्वी नांगरहार प्रांत के एक सुदूरवर्ती इलाके में दर्जन भर तालिबान आतंकवादियों को घेर लिया और उनके सिर कलम कर दिए गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तालिबान आतंकवादी अफगान सुरक्षा बलों के साथ सशस्त्र मुठभेड़ के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे आईएस आतंकवादियों के हत्थे चढ़ गए। नांगरहार के कई क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करने को लेकर आईएस और तालिबान के बीच पिछले कुछ हफ्ते में हुए संघर्षों में दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।

हातिफी ने बताया कि हाल ही में अफगानिस्तान में पनपे आईएस आतकंवादी समूह ने तालिबान आतंकवादियों से कई इलाके छीन लिए हैं और युवा लड़ाकों की भर्ती भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान का नांगरहार क्षेत्र आतंकवादियों के लिए काफी रणनीतिक महत्तव वाला माना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, तालिबान, आईएस आतंकवादी, तालिबान आतंकवादी, अफगानिस्तान, IS, Taliban, IS Terrorists, Taliban Terrorists, Afganisthan