विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

इराक : हवाई हमले में सीरिया सीमा के पास 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए

इराक : हवाई हमले में सीरिया सीमा के पास 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए
मोसुल के पश्चिमी शहर पर फिर से कब्जा करने के लिए संघर्ष जारी है. (फाइल फोटो)
बगदाद: इराकी लड़ाकू विमानों ने मोसुल के बाहर इस्लामिक स्टेट संगठन के खिलाफ हवाई हमले किए, जिनमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं.

सरकार के एक बयान में बताया गया कि सीरिया सीमा के पास स्थित दूरदराज के उत्तर पश्चिमी कस्बे बाज में आईएस के तीन ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें बताया गया है कि आतंकवादी सीरिया की ओर से घुसे थे.

हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि हमले कब हुए और अधिकारी ज्यादा जानकारी देने के लिए उपलब्ध नहीं थे.

गौरतलब है कि इराकी वायु सेना और अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमले अहम रहे हैं. मोसुल के पश्चिमी शहर पर फिर से कब्जा करने के लिए संघर्ष जारी है. (इनपुट एपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: