
प्रतीकात्मक तस्वीर...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैयद मोहम्मद पवित्र स्थल को मोर्टार से पहला निशाना बनाया गया।
आत्मघाती हमलों, गोलियों और मोर्टार के हमले से क्षेत्र दहल गया : प्रवक्त
दो हमलावरों ने तीर्थस्थल के नजदीक मार्किट में खुद को उड़ा लिया।
इससे पहले, करीब एक हफ्ते पहले मध्य बगदाद में हुई एक बमबारी में कम से कम 186 लोग मारे गए थे। आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
आतंकवादियों ने गुरुवार देर रात बलाद में स्थित सैयद मोहम्मद के मकबरे और पास के एक बाजार पर मोर्टार से हमला किया। बलाद बगदाद के उत्तर में 80 किलोमीटर दूर है।
सबसे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने मकबरे के द्वार की पहरेदारी कर रहे एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। उसके बाद एक दूसरा आत्मघाती हमलावर एवं बंदूकों से लैस नौ आतंकी अंदर घुस गए और ईद-उल-फितर मनाने के लिए अंदर जमा सुरक्षा बलों और असैनिकों को निशाना बनाया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीसरे आत्मघाती हमलावर को मार गिराया गया। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने पहचान उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, उत्तरी बगदाद, शिया दरगाह, आत्मघाती हमला, Iraq, North Baghdad, Shiite Shrine North Of Baghdad, Suicide Attack, ISIS, आईएसआईएस