विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

इराक ने सैकड़ों रंगरूटों के नरसंहार के मामले में 36 दोषियों को फांसी दी

इराक ने सैकड़ों रंगरूटों के नरसंहार के मामले में 36 दोषियों को फांसी दी
प्रतीकात्मक चित्र
नसीरिया (इराक): इराक ने रविवार को जिहादियों द्वारा 2014 में किए गए नरसंहार में दोषी ठहराए गए 36 लोगों को फांसी दे दी. इन सबको 'स्पेईचर' नरसंहार में शामिल होने का दोषी पाया गया था.

इसका नाम तिकरित के नजदीक स्थित अड्डे के नाम पर रखा गया है. वहां 1700 रंगरूटों का नरसंहार किए जाने से पहले उनका अपहरण कर लिया गया था. इस नरसंहार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी.

ढिकार प्रांत में गवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, 'स्पेईचर नरसंहार के लिए 36 दोषियों को रविवार सुबह नसीरिया कारागार में फांसी दी गई.' नसीरिया ढिकार प्रांत की राजधानी है.

अब्दुलहसन दाऊद ने कहा, 'ढिकार के गवर्नर याह्या अल-नासरी और न्याय मंत्री हैदर अल-जामिली फांसी के वक्त मौजूद थे.' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति द्वारा फांसी को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह नसीरिया कारागार में स्थानांतरित किया गया था.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com