Baghdad:
इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि बगदाद में पुलिस को निशाना बनाकर बम धमाकों, गोलीबारी और आत्मघाती कार हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में मरने वालों की संख्या के आधार पर यह महीने का सबसे खराब दिन है। इन घटनाओं में करीब 70 लोग घायल हुए हैं। गृह एवं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी बगदाद में सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर हुरियाह एवं अल-वियाह पुलिस स्टेशन के निकट एक-एक आत्मघाती हमला हुआ। गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दोनों धमाकों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अलवियाह धमाके के मौके पर मौजूद बगदाद के प्रांतीय परिषद के सदस्य मोहम्मद अल-रूबै का कहना है, यह हमले इराक और राजनीतिक प्रक्रिया के लिए चुनौती हैं क्योंकि आतंकवादी अमेरिकी सैनिकों के जाने से पहले यह दिखाना चाहते हैं कि वह अभी भी सक्रिय हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि इन धमाकों में 15 लोगों की मौत हुई और 42 घायल हुए हैं।