ईरान (Iran) का दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुए एक आयोजन में प्रतिनिधित्व करने वाली रॉक क्लाइंबर (Rock Climber) एलनाज़ रेकाबी (Elnaz Rekabi) मंगलवार सुबह अपने देश रवाना हुईं. यह डर है बिना हिजाब (Hijab) प्रतियोगिता में शामिल होने के कारण तेहरान में पहुंचते ही उन्हें सज़ा दी जाएगी. रविवार को 33 साल की रेकाबी ने ईरानी सरकार का खुलेआम विरोध करते हुए, एशियन स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में बिना हिजाब हिस्सा लिया था. इसके बाद रेकाबी के गायब होने की खबर आई थी. टेलीग्राफ के मुताबिक रेकाबी के दोस्त रविवार से ही उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे. बीबीसी ने पुख़्ता सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि उनका पासपोर्ट और मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया गया है. लेकिन दक्षिण कोरिया में मौजूद ईरान के दूतावास ने इसे ग़लत बताया.
Ms. Elnaz REKABI, departed from Seoul to Iran, early morning of October 18, 2022, along with the other members of the Team.
— Iran embassy in Seoul (@IraninSKorea) October 18, 2022
The Embassy of the Islamic Republic of Iran in South Korea strongly denies all the fake, false news and disinformation regarding Ms. Elnaz REKABI. pic.twitter.com/053pFWs96m
रेकाबी इस क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर आईं थीं और लेकिन ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान उनके हिजाब ना पहनने के कारण पूरी दुनिया में इसका प्रसारण किया गया था. दक्षिण कोरिया में मौजूद ईरानी दूतावास ने उनके बारे में सामने आ रही जानकारी को गलत करार दिया था.
साउथ कोरिया में मौजूद ईरानी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, " एलनाज़ रेकाबी, 18 अक्टूबर को सुबह सियोल से ईरान के लिए अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ निकल चुकी हैं. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का दक्षिण कोरिया में मौजूद दूतावास, एलनाज़ रेकाबी के बारे में सभी झूठी खबरों को रद्द करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं