विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 18, 2022

बिना हिजाब खेल, सुर्खियां पाने वाली ईरानी एथलीट, गिरफ्तारी के डर के बीच लौटी तेहरान

33 साल की  एलनाज़ रेकाबी (Elnaz Rekabi) ने ईरानी सरकार का खुलेआम विरोध करते हुए, एशियन स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में बिना हिजाब (Hijab) हिस्सा लिया था. इसके बाद रेकाबी के गायब होने की खबर आई थी.

Read Time: 2 mins
बिना हिजाब खेल, सुर्खियां पाने वाली ईरानी एथलीट, गिरफ्तारी के डर के बीच लौटी तेहरान
रेकाबी चौथे स्थान पर आईं थीं लेकिन हिजाब ना पहनने के कारण उन्हें मीडिया में खूब जगह मिली थी

ईरान (Iran) का दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुए एक आयोजन में प्रतिनिधित्व करने वाली रॉक क्लाइंबर (Rock Climber) एलनाज़ रेकाबी (Elnaz Rekabi) मंगलवार सुबह अपने देश रवाना हुईं. यह डर है बिना हिजाब (Hijab) प्रतियोगिता में शामिल होने के कारण तेहरान में पहुंचते ही उन्हें सज़ा दी जाएगी.  रविवार को 33 साल की रेकाबी ने ईरानी सरकार का खुलेआम विरोध करते हुए, एशियन स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में बिना हिजाब हिस्सा लिया था. इसके बाद रेकाबी के गायब होने की खबर आई थी. टेलीग्राफ के मुताबिक रेकाबी के दोस्त रविवार से ही उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे. बीबीसी ने पुख़्ता सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि उनका पासपोर्ट और मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया गया है.  लेकिन दक्षिण कोरिया में मौजूद ईरान के दूतावास ने इसे ग़लत बताया. 

रेकाबी इस क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर आईं थीं और लेकिन ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान उनके हिजाब ना पहनने के कारण पूरी दुनिया में इसका प्रसारण किया गया था. दक्षिण कोरिया में मौजूद ईरानी दूतावास ने उनके बारे में सामने आ रही जानकारी को गलत करार दिया था.  

साउथ कोरिया में मौजूद ईरानी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, " एलनाज़ रेकाबी, 18 अक्टूबर को सुबह सियोल से ईरान के लिए अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ निकल चुकी हैं. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का दक्षिण कोरिया में मौजूद दूतावास, एलनाज़ रेकाबी के बारे में सभी झूठी खबरों को रद्द करता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UK General Election: ब्रिटेन में किसकी बनेगी सरकार? सुनक करेंगे वापसी या लेबर पार्टी को मिलेगी जीत
बिना हिजाब खेल, सुर्खियां पाने वाली ईरानी एथलीट, गिरफ्तारी के डर के बीच लौटी तेहरान
ब्रिटेन के PM का कैसे होता है चुनाव? जानें- वहां कैसे चलती है अलिखित संविधान के सहारे सरकार
Next Article
ब्रिटेन के PM का कैसे होता है चुनाव? जानें- वहां कैसे चलती है अलिखित संविधान के सहारे सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com