विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2019

ईरान ने ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर किया कब्जा, जहाज पर 23 क्रू मेंबर में 18 भारतीय भी

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा था कि उन्होंने तेल के दो ऐसे टैंकर को अपने कब्जे में लिया है जिसपर ब्रिटेन का झंड़ा लगा हुआ था.

ईरान ने ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर किया कब्जा, जहाज पर 23 क्रू मेंबर में 18 भारतीय भी
ईरान ने ब्रिटेन का ऑयल टैंकर जब्त किया
वाशिंगटन:

ब्रिटेन ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की कि ईरान ने उसके दो तेल के टैंकर को शुक्रवार को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही ब्रिटेन ने ईरान को उनके तेल के टैंकर को न छोड़ने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. इससे पहले ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा था कि उन्होंने तेल के दो ऐसे टैंकर को अपने कब्जे में लिया है जिसपर ब्रिटेन का झंड़ा लगा हुआ था. बता दें कि रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की यह कार्रवाई ब्रिटेन की उस कार्रवाई के दो हफ्ते बाद आई है जब ब्रिटेन ने ईरान के टैंकर को कब्जे में लिया था. 

परमाणु समझौते का मतलब ईरान को समर्थन देना नहीं : डेविड कैमरन

ईरान की तसनीम न्यूड एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे वैसेल जो कि एक ब्रिटिश द्वारा ऑपरेट किया जाना वाला जहाज है को कब्जे में नहीं लिया गया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार इस जहाज को चेतावनी देकर जाने दिया गया था. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कब्जे में लिए गए एक जहाज में 23 क्रू मेंबर हैं. जिनमें 18 भारतीय मूल के नागरिक भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार अभी तक यह तय नहीं है कि जहाज पर कितने क्रू मेंबर भारतीय हैं. हम लगातार ईरान सरकार के संपर्क में है ताकि सभी भारतीय बंधक को छुड़ाया जा सके. गौरतलब है कि ईरान और ब्रिटेन के बीच संबंध समय से खराब चल रहे हैं. पिछले साल ही ब्रिटेन ने ईरान से अनुरोध किया था कि वह यमन में हथियारों की आपूर्ति को बंद करे और अपने प्रभाव का इस्तेमाल संघर्ष को खत्म करने के लिए करे. सऊदी अरब यमन सरकार की हिमायत में और ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमलों की अगुवाई कर रहा था. संयुक्त राष्ट्र ने पाया था कि ईरान हुती विद्रोहियों को मिसाइल और ड्रोन की आपूर्ति रोकने में विफल रहा है.

ईरान, विश्व शक्तियां परमाणु समझौते पर सहमत : यूरोपीय संघ

एक संयुक्त बयान में ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री पेनी मोरडउंट ने ईरान से अपने रूख में बदलाव करने का आग्रह किया था.बयान में उन्होंने कहा था कि अगर ईरान वास्तव में यमन में राजनीतिक समाधान चाहता है जैसा उसने सार्वजनिक तौर पर कहा है, तो उसे हथियारों की आपूर्ति रोकनी चाहिए जो संघर्ष को लंबा खींच रही है, क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रही है और अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही है.

द्विपक्षीय संबंध सुधारने पर काम करे ब्रिटेन : ईरान

इसमें कहा गया था कि हम सवाल करना चाहते हैं कि ईरान ऐसे देश को क्यों धन भेज रहा है जिसके साथ उसके वास्तविक ऐतिहासिक संबंध या हित नहीं है बल्कि इसे अपने प्रभाव का इस्तेमाल संघर्ष को खत्म करने के लिए करना चाहिए जो यमन के लोगों के लिए अच्छा है. इससे पहले ईरान के मुखिया और सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने कहा था कि क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर तेहरान का उसके खास दुश्मन अमरीका  और 'दुष्ट' ब्रिटेन से सहयोग करने कोई इरादा नहीं है. ऐसा एक टीवी रिपोर्ट में बताया गया था. 

ब्रिटेन ने ईरान से यमन विद्रोहियों को हथियार नहीं देने का आग्रह किया

खुमैनी ने टीवी पर लाइव प्रसारित भाषण में कहा था कि 1979 की इस्लामी क्रांति से अमरीका अब भी ईरान का दुश्मन है. 'दुष्ट' ब्रिटेन  और बड़े शैतान अमरीका पर विश्वास करना एक बड़ी गलती होगी. उन्होंने कहा था कि हम अमरीका से क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग नहीं करेंगे। उनके लक्ष्य हमसे एकदम विपरीत हैं.' (इनपुट रॉयटर्स से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com