विज्ञापन

अमेरिका ने नहीं इजरायल ने की मेरी जान लेने की कोशिश...ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेशकियन का बड़ा खुलासा! 

रान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल पर बमबारी करके उनकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

अमेरिका ने नहीं इजरायल ने की मेरी जान लेने की कोशिश...ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेशकियन का बड़ा खुलासा! 
  • ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल पर उनकी हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.
  • राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि इजरायल ने उस जगह पर बमबारी की कोशिश की थी जहां वह मीटिंग कर रहे थे.
  • उनका यह आरोप इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों की लड़ाई के बाद आया है और इसमें अमेरिका को क्‍लीन चिट दी है.
  • पेजेशकियन ने यह भी कहा है कि उन्हें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने में 'कोई समस्या' नजर नहीं आती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेहरान:

ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा है कि इजरायल ने उस क्षेत्र पर बमबारी करके उनकी हत्या करने की कोशिश की, जहां वह एक मीटिंग कर रहे थे. दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक चली जंग खत्‍म होने के बाद यह पहला बड़ा आरोप है जो इजरायल पर लगा है. पेजेशकियन ने एक अमेरिकी जर्नलिस्‍ट को दिए इंटरव्‍यू में यह बात कही है. इसके साथ ही उन्‍होंने अमेरिका के परमाणु वार्ता को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. 

'लेकिन वह असफल रहे'

ईरानी राष्‍ट्रपति ने कहा, 'उन्होंने कोशिश की, हां. वह इसी योजना के अनुसार काम कर रहे थे लेकिन वे असफल रहे.' पेजेशकियन ने यह बात अमेरिकी जर्नलिस्‍ट टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्‍यू में कही. कार्लसन ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें लगता है कि इजरायल ने उन्हें मारने की कोशिश की थी? कार्लसन ने यह इंटरव्यू एक ट्रांसलेटर के जरिये दिया और सोमवार को इसे रिलीज किया गया है. इजरायल और ईरान के बीच हुए युद्ध के बाद से पश्चिमी मीडिया के साथ ईरानी राष्‍ट्रपति का यह पहला इंटरव्‍यू है. 

जासूसों ने दी इजरायल को जानकारी 

उन्‍होंने कहा, 'यह अमेरिका नहीं था जो मेरी जान लेना चाहता था बल्कि इजरायल था. मैं एक मीटिंग में था और उन्‍होंने उस जगह पर बमबारी करने की कोशिश की जिसमें हम मीटिंग कर रहे थे.' फारसी में दिए गए इस बयान के अनुसार यह साफ नहीं हो सका है कि यह कोशिश हालिया जंग के दौरान की गई थी या नहीं. पेजेशकियन ने कहा कि यह कोशिश तब हुई जब वह मीटिेंग में 'आगे बढ़ने के तरीकों पर चर्चा' कर रहे थे. उनका कहना था कि इजरायली बलों को 'जासूसों ने यह इंटेलीजेंस' दे दी थी कि मीटिंग कहा हो रही थी. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं उन्होंने 86 साल के ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या करने की कोशिश करने वाले इजरायलियों को रोका था.  

अमेरिका के साथ वार्ता की संभावना 

इसी इंटरव्‍यू में ईरानी राष्‍ट्रपति पेजेशकियन ने कहा कि उन्हें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने में 'कोई समस्या' नजर नहीं आती है. कार्लसन ने इंटरव्‍यू में उनसे अमेरिकी अधिकारियों के साथ फिर से बातचीत करने की संभावना के बारे में सवाल पूछा था. इस पर उन्‍होंने कहा, 'हमें वार्ता फिर से दाखिल होने में कोई समस्‍या नजर नहीं आती है.' इसके साथ ही उन्‍होंने एक सवाल किया, 'लेकिन हम फिर से अमेरिका पर कैसे भरोसा करेंगे?' ईरानी नेता ने इजरायली सैन्य कार्रवाइयों पर चिंताओं को भरोसे के रास्‍ते में एक बड़ी रुकावट बताया. उन्‍होंने कहा, 'हम वार्ता में अगर फिर से दाखिल होते हैं तो फिर हम कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि वार्ता के बीच में, इजरायली शासन को हम पर हमला करने की मंजूरी अमेरिका की तरफ से फिर से नहीं दी जाएगी?' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com