ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजरायल पर उनकी हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि इजरायल ने उस जगह पर बमबारी की कोशिश की थी जहां वह मीटिंग कर रहे थे. उनका यह आरोप इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों की लड़ाई के बाद आया है और इसमें अमेरिका को क्लीन चिट दी है. पेजेशकियन ने यह भी कहा है कि उन्हें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने में 'कोई समस्या' नजर नहीं आती है.