विज्ञापन
This Article is From May 28, 2011

तालिबानी भगोड़ों के लिए इंटरपोल की चेतावनी

पेरिस: इंटरपोल ने अफगानिस्तान में जेल तोड़कर भागे 417 भगोड़ों के लिए विश्व भर में चेतावनी जारी की है, जिसमें तालिबानी आतंकवादी भी शामिल हैं। फ्रांस स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि इसने भगोड़ों के लिए तथाकथित ऑरेंज नोटिस जारी किया है, जो कंधार के सरपोसा जेल से 24 अप्रैल को भाग निकले थे। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा था कि महीनों से खोदे गए एक सुरंग के माध्यम से 480 से ज्यादा कैदी फरार हो गए। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि इंटरपोल की सतर्कता सूची में कम भगोड़ों को क्यों शामिल किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंटरपोल, तालिबानी भगोड़े, अफगानिस्तान जेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com