विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया
संयुक्त राष्ट्र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैश्विक नेताओं से कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक तिथि का चुनाव करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग जीवनशैली में बदलाव और चेतना पैदा करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारी मदद कर सकता है।

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करते हुए कहा, 'चलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का चुनाव करने की दिशा में काम करें।' उन्होंने योग को 'प्राचीन परंपरा का बहुमूल्य उपहार' करार देते हुए कहा, 'यह व्यायाम नहीं, बल्कि यह अपने, दुनिया तथा प्रकृति के भीतर अपनत्व की भावना को तलाशना है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'योग दिमाग और शरीर की एकता, विचार और कार्रवाई, संयम और निर्वाह, व्यक्ति और प्रकृति के बीच सद्भाव, स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति समग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है।' उन्होंने कहा, 'जीवनशैली में बदलाव करके और चेतना पैदा करके यह जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारी मदद कर सकता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासभा, योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जलवायु परिवर्तन, Narendra Modi, UN, UNGA, Yoga, International Yoga Day, Climate Change