वाशिंगटन:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस को 'पीपुल्स हाउस' कहना पसंद करते हैं. अब पहली बार लोगों को इस भवन के भीतरी कमरों की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जिनमें खुद राष्ट्रपति ओबामा रहते हैं. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट ने मंगलवार को ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें जारी की हैं.
इन तस्वीरों में लोगों को पहली बार व्हाइट हाउस की दूसरी मंजिल की झलक देखने को मिली है जोकि राष्ट्रपति ओबामा का प्राइवेट एरिया रहा है. यानी कि इस हिस्से में तकरीबन आठ वर्षों से ओबामा, पत्नी मिशेल, दोनो बेटियों और अपने पालतू कुत्तों के साथ रहते आए हैं.
लॉस एंजिलिस के इंटीरियर डिजाइनर माइकल स्मिथ ने ओवल ऑफिस के साथ इन कमरों को सजाया और संवारा है. 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद शिकागो में एक कॉमन फ्रेंड ने स्मिथ का ओबामा परिवार से परिचय कराया था.
इस संबंध में फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा का कहना है कि स्मिथ ने इसको इस तरह संवारा है कि इसमें व्हाइट हाउस के इतिहास के प्रति सम्मान के भाव के साथ उनके परिवार का टेस्ट भी दिखता है. मिशेल ने मैगजीन से कहा, ''कुल मिलाकर यह हमारे परिवार को घर का अहसास दिलाता है.''
इन फोटोज में पीले व्हाइट हाउस, ट्रीटी रूम, सिटिंग रूम, डाइनिंग रूम और मास्टर बेडरूम की झलक मिलती है. इन कमरों में प्रमुख कला केंद्रों मसलन नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट और स्मिथसोनियन म्यूजियम से लाई गईं विविध आधुनिक और समकालीन कलाकृतियों को करीने से सजाया गया है.
उल्लेखनीय है कि आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट ने इससे पहले भी राष्ट्रपतियों जॉन एफ केनेडी, रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्राइवेट लिविंग एरियाज के फोटोज को प्रकाशित किया है.
इसकी एडीटर-इन-चीफ एमी ऐश्ले का कहना है कि आर्ट और सजावट की च्वाइंस में ओबामा परिवार के अंदाज और देश के अतीत और विविधता की झलक दिखती है. आर्किटेक्चलर डाइजेस्ट का ओबामा के लिविंग क्वार्टर की तस्वीरों से सजा अंक आठ नवंबर को यानी चुनाव वाले दिन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इन तस्वीरों में लोगों को पहली बार व्हाइट हाउस की दूसरी मंजिल की झलक देखने को मिली है जोकि राष्ट्रपति ओबामा का प्राइवेट एरिया रहा है. यानी कि इस हिस्से में तकरीबन आठ वर्षों से ओबामा, पत्नी मिशेल, दोनो बेटियों और अपने पालतू कुत्तों के साथ रहते आए हैं.
लॉस एंजिलिस के इंटीरियर डिजाइनर माइकल स्मिथ ने ओवल ऑफिस के साथ इन कमरों को सजाया और संवारा है. 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद शिकागो में एक कॉमन फ्रेंड ने स्मिथ का ओबामा परिवार से परिचय कराया था.
ट्रीटी रूम
इस संबंध में फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा का कहना है कि स्मिथ ने इसको इस तरह संवारा है कि इसमें व्हाइट हाउस के इतिहास के प्रति सम्मान के भाव के साथ उनके परिवार का टेस्ट भी दिखता है. मिशेल ने मैगजीन से कहा, ''कुल मिलाकर यह हमारे परिवार को घर का अहसास दिलाता है.''
इन फोटोज में पीले व्हाइट हाउस, ट्रीटी रूम, सिटिंग रूम, डाइनिंग रूम और मास्टर बेडरूम की झलक मिलती है. इन कमरों में प्रमुख कला केंद्रों मसलन नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट और स्मिथसोनियन म्यूजियम से लाई गईं विविध आधुनिक और समकालीन कलाकृतियों को करीने से सजाया गया है.
डाइनिंग रूम
उल्लेखनीय है कि आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट ने इससे पहले भी राष्ट्रपतियों जॉन एफ केनेडी, रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्राइवेट लिविंग एरियाज के फोटोज को प्रकाशित किया है.
इसकी एडीटर-इन-चीफ एमी ऐश्ले का कहना है कि आर्ट और सजावट की च्वाइंस में ओबामा परिवार के अंदाज और देश के अतीत और विविधता की झलक दिखती है. आर्किटेक्चलर डाइजेस्ट का ओबामा के लिविंग क्वार्टर की तस्वीरों से सजा अंक आठ नवंबर को यानी चुनाव वाले दिन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं