बेंगलुरू:
अमेरिका से पाकिस्तान को मिल रही सैन्य सहायता के अपने खिलाफ हो रहे इस्तेमाल पर भारत के चिंता जाहिर करने के बाद अमेरिका ने कहा कि उसने ऐसे कदम उठाए हैं जिससे इस्लामाबाद को मिलने वाले हथियारों का इस्तेमाल केवल आतंकवाद के खिलाफ हो। भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी जे रोमर ने बताया, आतंक से निपटने के लिए पाकिस्तान को बेचे जाने वाले हथियारों को लेकर मैं आपको आश्वस्त करता हूं। हथियारों के इस्तेमाल के मकसद को लेकर हमारी कांग्रेस बेहद चौकस और दृढ़ है। द्विपक्षीय वार्ता के कई मौकों पर भारत ने अमेरिकी सरकार को इस मुद्दे पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। रोमर ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस की पर्यवेक्षण समिति देशों को बेचे जाने वाले हथियारों और उनके इस्तेमाल को लेकर काफी गंभीर और सशक्त है। उन्होंने कहा, हमारे विधायी और कार्यकारी शाखा की ओर से जिन मकसद के तौर पर हथियार बनाए गए हैं उनके सही इस्तेमाल को लेकर उपाय उठाए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हथियार, प्रयोग, भारत