इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त हुए उम्मीदवार के समर्थक राजधानी जकार्ता में सुरक्षा बलों से भिड़ गए और उन्होंने पुलिस की एक इमारत तथा गाड़ियों में आग लगा दी. जकार्ता में कम से कम दो दर्जन से अधिक वाहनों को आग लगा दी गई. पुलिस पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागीं तथा पानी की धारा छोड़ी. इन दंगों में छह लोगों की मौत हो गई.
राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता डेडी प्रसित्यो ने बताया कि प्रदर्शनकारी रात को हिंसक हो गए और हिंसा रातभर जारी रही. हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया.
इस देश में सिर्फ 77 रुपये में मिल रहा है खूबसूरत घर, बस पूरी करनी होगी ये एक छोटी-सी शर्त
कोम्पास टीवी में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी पथराव कर रहे हैं. अर्द्धसैनिक पुलिस की इमारत में आग लगी हुई और शहर के मध्य इलाके में सैकड़ों दंगा पुलिस तैनात हैं.
Viral Video में देखिए कैसे 16 सेकेंड में धराशाई हुई 21 माले की बिल्डिंग...
इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने कहा था कि राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने 17 अप्रैल को चुनाव में जीत हासिल की है. वह दूसरे कार्यकाल के लिए 55.5 प्रतिशत मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं.
उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) ने चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया और खुद को विजेता घोषित कर दिया. उनकी योजना चुनाव को संवैधानिक अदालत में चुनौती देने की है.
20 शहरों के McDonald's कर्मचारी सड़कों पर, कंपनी पर लगाए ऐसे आरोप
इनपुट- भाषा
VIDEO: पुलवामाः सुरक्षाबलों की गोलीबारी में इंडोनेशिया से आए युवक सहित 7 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं