विज्ञापन
This Article is From May 13, 2018

इंडोनेशिया : 3 चर्च में आत्मघाती विस्फोट, 9 की मौत 

पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबया शहर की तीन चर्च में धार्मिक सभाओं के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया.

इंडोनेशिया : 3 चर्च में आत्मघाती विस्फोट, 9 की मौत 
प्रतीकात्मक चित्र
जकार्ता: पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबया शहर की तीन चर्च में धार्मिक सभाओं के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए. बीबीसी के मुताबिक, विस्फोट कुछ ही मिनटों के अंतराल पर हुए. फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता फ्रांस बरुं ग ने मीडिया को बताया कि ये विस्फोट एनगैजल मैड्या क्षेत्र के सेंटा मारिया चर्च, डिपोनेगोरो स्ट्रीट स्थित गेरेजा क्रिस्टन इंडोनेशिया चर्च और अर्जुनो स्ट्रीट स्थित पेंटेकोस्टा चर्च में हुए. पुलिस ने कहा कि चर्च के धर्मोपदेश के अनुयायियों जैसी वेशभूषा में पहुंचे हमलावरों ने विस्फोट कर डाला. बरुं ग ने कहा कि पुलिस ने जांच के लिए घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है.  

यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया में भूकंप से तीन की मौत, दो सप्ताह का अापातकाल घोषित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com