विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी

जकार्ता: इंडोनेशिया के जावा क्षेत्र में सोमवार तड़के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकम्प के झटके सुबह 3.06 बजे महसूस किए गए। भूकम्प का मुख्य केंद्र 24 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। जकार्ता से लगभग 400 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम इलाके में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, भूकंप, झटका, 6.7 तीव्रता