
नई दिल्ली:
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे नवाज शरीफ की ‘पहलों’ पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए इस्लामाबाद ने कहा कि दोनों पक्षों को कश्मीर सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों के हल के लिए शांतिपूर्वक काम करना होगा।
पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने एक बयान में कहा कि समय आ गया है जब सोचने का पुराना तरीका छोड़ना होगा। बयान के अनुसार, पाकिस्तान और भारत के बीच अच्छे पड़ोसी, दोस्ताना और सहयोगात्मक रिश्ते परस्पर सम्मान एवं लाभ पर आधारित हैं और ऐसे ही रिश्ते दोनों देशों तथा पूरे क्षेत्र के हित में हैं।
बयान में कहा गया है ‘पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बहुत आदर दिया जाता है। सिंह ने नवाज शरीफ की पहलों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और शरीफ से मिलने के लिए एक विशेष दूत भी भेजा। दोनों ओर से जो बयान मिले हैं उनसे माहौल के सुधरने में मदद मिली है।’
पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने एक बयान में कहा कि समय आ गया है जब सोचने का पुराना तरीका छोड़ना होगा। बयान के अनुसार, पाकिस्तान और भारत के बीच अच्छे पड़ोसी, दोस्ताना और सहयोगात्मक रिश्ते परस्पर सम्मान एवं लाभ पर आधारित हैं और ऐसे ही रिश्ते दोनों देशों तथा पूरे क्षेत्र के हित में हैं।
बयान में कहा गया है ‘पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बहुत आदर दिया जाता है। सिंह ने नवाज शरीफ की पहलों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और शरीफ से मिलने के लिए एक विशेष दूत भी भेजा। दोनों ओर से जो बयान मिले हैं उनसे माहौल के सुधरने में मदद मिली है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं