विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2011

भारत, पाक बातचीत आगे बढ़ाने पर हुए राजी

थिम्पू: भारत और पाकिस्तान ने पिछले साल जुलाई महीने के अपने कड़वे अनुभव को पीछे छोड़ते हुए रुकी पड़ी वार्ता प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। दोनों देश सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए इस वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर रजामंद हुए। विदेश सचिव निरुपमा राव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर ने 90 मिनट तक बैठक की। दोनों लोग इस बात पर सहमत हुए कि सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण संबंध दोनों देशों के पारस्परिक हित में हैं और उन्हें इस दिशा में काम करने की जरूरत है। दोनों देशों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों विदेश सचिव ने अपने-अपने प्रधानमंत्री के निर्देश पर यह बैठक की। गौरतलब है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच पिछले साल जुलाई में इस्लामाबाद में बैठक हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने संवाददाताओं के समक्ष यह बयान पढ़ते हुए कहा, इस परिप्रेक्ष्य में जरूरी कदम के तहत विदेश सचिवों के बीच उपयोगी और स्पष्ट चर्चा हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थिम्पू, भारत, पाक, बातचीत