विज्ञापन
This Article is From May 16, 2012

दो साल में 500 से ज्यादा बार भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना

नई दिल्ली: चीन की सेना ने बीते दो साल में पांच सौ से ज़्यादा बार भारत−चीन सीमा लांघी है। राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री एम रामचंद्रन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गृहराज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि चीनी सेना द्वारा 2012 में 228, 2011 में 213 और अप्रैल 2012 तक 64 बार सीमा उल्लंघन किया। उनका कहना है कि लाइन ऑफ एक्च्युअल कंट्रोल को लेकर कुछ भ्रांतियों के चलते ऐसा हुआ है।

वहीं केंद्र के मंत्री का कहना है कि चीनी सेना द्वारा किसी भी तरह के घुसपैठ की कोई घटना नहीं घटी। भारत की ओर आईटीबीपी इस सीमा की निगरानी कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com