विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

पुलिस को शक, 20 दिनों से लापता भारतीय-कनाडाई को शायद कांक्रीट में चुन दिया गया है

पुलिस को शक, 20 दिनों से लापता भारतीय-कनाडाई को शायद कांक्रीट में चुन दिया गया है
टोरंटो: पिछले 20 से भी ज्यादा दिनों से लापता 22 साल के भारतीय- कनाडाई व्यक्ति के संबंध में पुलिस का मानना है कि उसकी नृशंस हत्या कर उसके शव को दक्षिण ओंटैरियो के नाइग्रा क्षेत्र में दफना दिया गया है या फिर कांक्रीट में चुन दिया गया है।

शॉन कपाड़िया की पांच जुलाई को हत्या कर दी गई थी और जांचकर्ताओं का मानना है कि उसके शव को टोरंटो से ओंटैरियो ले जाया गया है।

उसके माता पिता ने 10 जुलाई को उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई थी। वेनफ्लीट के एक मकान में उस दौरान एक जेसीबी मशीन देखी गई और बाद में उसे कॉन्क्रीट के एक बड़े टुकड़े के साथ वहां से रवाना होते देखा गया। पुलिस अब तक कंक्रीट स्लैब को ढूंढ पाने में सफल नहीं हो सकी है और लोगों से मदद की मांग रही है।

जासूस डेव डिकिंसन ने कहा है कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले की प्रगति तेज है। डिकिंसन ने कहा कि पुलिस कपाड़िया को जानती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, भारतीय- कनाडाई की हत्या, शॉन कपाड़िया, Indo-Canadian, Shawn Kapadia, Dave Dickinson, Canada