विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

यूएई में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की योजना बना रहे हैं भारतीय समुदाय के लोग

यूएई में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की योजना बना रहे हैं भारतीय समुदाय के लोग
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक भव्य स्वागत कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं। पीएम मोदी इस महीने यूएई की यात्रा करने वाले हैं और यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 34 वर्षों में इस देश की पहली यात्रा होगी।

दुबई में जारी एक बयान के अनुसार 'इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर कम्युनिटी' (आईसीडब्ल्यूसी) दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

आईसीडब्ल्यूसी ने एक बयान में कहा, इसे बहुत सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसे सफल बनाने के लिए परिवहन व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर लोगों के पहुंचने में सहायता के लिए एक वेबसाइट और एक फेसबुक पेज बनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक घोषणा आने वाले कुछ दिनों में की जा सकती है। पीएम मोदी अबु धाबी से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और अगले दिन दुबई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, संयुक्त अरब अमीरात, यूएई, Narendra Modi, United Arab Emirates, Dubai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com