विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

अमेरिका में 18 साल की एशियाई छात्रा पर नस्लीय हमला, 56 साल की महिला ने चाकू से किए कई वार

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीड़िता खड़ी थी और ब्लूमिंगटन ट्रांजिट बस का गेट खुलने का इंतजार कर रही थी, तभी एक अन्य यात्री ने उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया. यहां तक कि हमले से पहले दोनों महिलाओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी.

अमेरिका में 18 साल की एशियाई छात्रा पर नस्लीय हमला, 56 साल की महिला ने चाकू से किए कई वार
आरोपी महिला ने हमले में चाकू का इस्तेमाल करना स्वीकार किया.

इंडियाना विश्वविद्यालय में एक एशियाई छात्रा पर हमला करने का मामला सामने आया है. New York Post के अनुसार एक अमेरिकी महिला ने 18 वर्षीय छात्रा के सिर पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि पीड़िता खड़ी थी और ब्लूमिंगटन ट्रांजिट बस में एग्जिट गेट खुलने का इंतजार कर रही थी, तभी एक अन्य यात्री ने उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया. हमले से पहले दोनों महिलाओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी.

गुरुवार को, पुलिस ने आरोपी से फिर से पूछताछ की. आरोपी महिला ने नस्लीय रूप से आरोपित हमले में चाकू का इस्तेमाल करना स्वीकार किया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उस पर भी घृणा अपराध का आरोप लगाया जाएगा या नहीं. पुलिस ने कहा कि हमले की वजह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई. पुलिस का आरोप है कि जब छात्रा दरवाजे के खुलने का इंतजार कर रही थी तो डेविस ने अचानक हमला कर दिया.

एक गवाह ने डेविस का पीछा भी किया. विविधता, इक्विटी और बहुसांस्कृतिक मामलों के इंडियाना विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष जेम्स विंबुश ने एक बयान में कहा, "इस हफ्ते, ब्लूमिंगटन में एशियाई विरोधी नफरत वास्तविक देखने को मिली है , जो कि व्यक्तियों और हमारे समुदाय पर दर्दनाक प्रभाव डाल सकती है." "किसी को भी उनकी पृष्ठभूमि, जातीयता या विरासत के कारण उत्पीड़न या हिंसा का सामना नहीं करना चाहिए, इसके बजाय, ब्लूमिंगटन और IU समुदाय पहचान और दृष्टिकोण की विशाल विविधता के कारण मजबूत हैं जो हमारे परिसर और सामुदायिक संस्कृति को बनाते हैं."

ये भी पढ़ें : पार्टी की बैठक के दौरान पीएम मोदी की बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात, कर्नाटक चुनाव पर हुई चर्चा

ये भी पढ़ें : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के खजाने की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, 23 को होगी सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: