कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारतीयों पर हुए कई नस्ली हमले के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर करारा प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री 'डरे' हुए हैं, इसलिए चुप हैं. राहुल ने कहा, 'अमेरिका में भारतीयों की हत्या हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक भी शब्द नहीं कहा. वह डरे हुए हैं.'
रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी के पास 56 ईंच का सीना है... जब अमेरिका में हमारे युवक मारे जा रहे हैं, उन पर गोलियां बरसाई जा रही हैं तो नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? उन्होंने एक भी शब्द क्यों नहीं कहा...क्योंकि मोदी झूठ की राजनीति करते हैं.'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भारतीय मूल के लोग और भारतीय नागरिक मारे जा रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और उन्हें विभिन्न देशों से वापस लौटने के लिए कहा जा रहा है लेकिन सरकार इस मामले पर चुप है.' उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में अमेरिका में चार अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिसमें एक भारतीय की गोली मारकर हत्या तक कर दी गई. उन्होंने कहा, 'मोदी जी, आप चुनावी अंदाज से बाहर आइए और सरकार चलाने की प्रक्रिया शुरू कीजिए, क्योंकि 34 महीने बीत चुके हैं. यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि पूरी दुनिया में भारतीय मूल के नागरिकों और भारतीय नागरिकों की रक्षा करें.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी के पास 56 ईंच का सीना है... जब अमेरिका में हमारे युवक मारे जा रहे हैं, उन पर गोलियां बरसाई जा रही हैं तो नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? उन्होंने एक भी शब्द क्यों नहीं कहा...क्योंकि मोदी झूठ की राजनीति करते हैं.'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भारतीय मूल के लोग और भारतीय नागरिक मारे जा रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और उन्हें विभिन्न देशों से वापस लौटने के लिए कहा जा रहा है लेकिन सरकार इस मामले पर चुप है.' उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में अमेरिका में चार अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिसमें एक भारतीय की गोली मारकर हत्या तक कर दी गई. उन्होंने कहा, 'मोदी जी, आप चुनावी अंदाज से बाहर आइए और सरकार चलाने की प्रक्रिया शुरू कीजिए, क्योंकि 34 महीने बीत चुके हैं. यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि पूरी दुनिया में भारतीय मूल के नागरिकों और भारतीय नागरिकों की रक्षा करें.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, Rahul Gandhi, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, अमेरिका में भारतीयों पर हमले, Attacks On Indian In US, अमेरिका नस्ली हमला, US Racist Attacks