विज्ञापन
This Article is From May 13, 2019

कूल्‍हे की सर्जरी के बाद दुबई के अस्‍पताल में भारतीय महिला शेफ की मौत

बेट्टी रीता फर्नांडीस के फेसबुक पेज के अनुसार वह एक कुक थीं और 'बेट्टीज केक टेल' नामक स्टोर चलाती थीं.

कूल्‍हे की सर्जरी के बाद दुबई के अस्‍पताल में भारतीय महिला शेफ की मौत
बेट्टी रीता फर्नांडीस दुबई में 'बेट्टीज केक टेल' नाम का स्‍टोर चलाती थीं

दुबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद कथित रूप से आईं जटिलताओं के कारण एक भारतीय महिला शेफ की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. गल्फ न्यूज की खबर में कहा गय है कि 42 वर्षीय बेट्टी रीता फर्नांडीस को नौ मई को अल जाहरा अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था. 

यह भी पढ़ें: बाहुबली दिखाकर डॉक्‍टरों ने की ब्रेन सर्जरी, बच गई नर्स की जान

हॉस्पिटल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मोहायेम अब्‍देलगनी ने बयान में कहा, 'अल जाहरा अस्‍पताल में, दुबई में बेट्टी रीता फर्नांडीस की सर्जरी के बाद 9 मई को उनका निधन हो गया था. इस बात की सूचना उनके परिवार को दे दी गई है. हमने उनके परिवार को सारे घटनाक्रम के बारे में पारदर्शी तरीके से बता दिया है.' 

बयान में कहा गया है, 'इस समय अस्पताल, दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण (डीएसए) और संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस घटना की कई स्तर पर समीक्षा की जा रही है. प्रासंगिक प्राधिकारियों और डीएचए को स्वतंत्र आकलन एवं समीक्षा के लिए अधिसूचित कर दिया गया है. हम मरीज के परिवार को पूरी जानकारी मुहैया कराते रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: गर्भवती की सर्जरी के दौरान आपस में लड़ते रहे डॉक्टर, नवजात की मौत

रिपोर्ट में बताया गया है कि फर्नांडीस को जन्म से ही कूल्हे से संबंधित समस्या थी. मूल रूप से मुंबई की रहने वाली फर्नांडीस के परिवार ने बताया कि उन्होंने अल जाहरा अस्पताल में सर्जरी कराने का फैसला किया था. उन्हें 9 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फर्नांडीस के फेसबुक पेज के अनुसार वह एक कुक थीं और 'बेट्टीज केक टेल' नामक स्टोर चलाती थीं. डीएचए फर्नांडीज के पति द्वारा दायर शिकायत की जांच कर रहा है. 

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Woman Dies In Dubai, Hip Replacement Surgery, Betty Rita Fernandes, दुबई, दुबई में भारतीय महिला की मौत, बेट्टी रीता फर्नांडीस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com