नई दिल्ली: एक ऐतिहासिक उपलब्धि में डॉ. रमनिक महाजन और उनकी टीम ने मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली में, भारत में पहली बार INSIGNIA STEM का उपयोग करते हुए टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. दो मरीजों की यह सर्जरी की गई. पहला मरीज 73 वर्षीय व्यक्ति, जिनका दायां कूल्हा टूट गया था, वेपहले से ही पार्किंसन और सायकोसिस जैसी समस्याओं से ग्रसित था. दूसरा मरीज, 69 वर्षीय व्यक्ति, जो महीनों से हड्डियों की बीमारी (एवस्कुलर नेक्रोसिस) के कारण दर्द और चलने-फिरने में समस्या का सामना कर रहे थे. दोनों मरीजों की सर्जरी एडवांस INSIGNIA STEM इम्प्लांट का उपयोग करके की गई.
यह भी पढ़ें: दूध में मखाना उबालकर पीने के 7 अचूक फायदे, रात को सोने से पहले पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
एडवांस INSIGNIA STEM इम्प्लांट का उपयोग
इन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने में ऑर्थोपेडिक टीम की विशेषज्ञता बेहद जरूरी रही. दोनों मरीजों की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी एडवांस INSIGNIA STEM इम्प्लांट का उपयोग करके की गई, जिसे खासतौर से बुजुर्ग मरीजों की कॉम्पलेक्स हेल्थ प्रोब्लम्स की यूनिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
ऑर्थोपेडिक टीम हासिल की सफलता
INSIGNIA STEM का उपयोग करके ऑर्थोपेडिक टीम ने बेहतरीन रिजल्ट हासिल किए. इम्प्लांट की एडवांस कस्टमाइजेशन और स्टेबिलिटी ने सर्जरी के दौरान सटीकता ध्यान रखा, जिससे रिजल्ट बेहतर हुए. इन एडवांसमेंट की वजह से मरीजों की रिकवरी तेजी से हुई और उनकी मॉबिलिटी में सुधार हुआ, जिससे उनकी लाइफ क्वालिटी में बड़ा बदलाव आया. दोनों मरीजों को स्टेटिक हेल्थ इंडिकेटर्स, हेल्थ टांकों और बिना दर्द के चलने की क्षमता के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया. यह उपलब्धि दर्शाती है कि लेटेस्ट सर्जिकल तकनीकें मरीजों की देखभाल को कैसे बेहतर बना सकती हैं.
डॉ. रमनिक महाजन, जो मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट के सीनियर डायरेक्टर हैं, ने इन सर्जरी को लीड किया. उन्होंने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत में भारत में पहली बार हिप रिप्लेसमेंट के लिए INSIGNIA STEM का शुभारंभ किया गया है. यह नई तकनीक प्रमुख लाभ प्रदान करती है, जैसे कस्टमाइजेबल फिट, बेहतर स्थिरता और लॉन्ग टर्म ड्यूरेबिलिटी. मरीजों के लिए इसका अर्थ है तेज रिकवरी और लंबे समय में कम रिस्क"
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं