प्रतीकात्मक फोटो.
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने आए एक भारतीय छात्र को समुद्र किनारे सेल्फी लेना इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 20 साल का यह भारतीय छात्र पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर सेल्फी लेते वक्त पहाड़ी से समुद्र में जा गिरा. इस घटना में छात्र की मौत हो गई. 'एबीसी न्यूज' ने खबर दी कि अंकित ऐतिहासिक बंदरगाह शहर एल्बानी के पास 40 मीटर ऊंचाई से नीचे फिसल गया. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ था.
यह भी पढ़ें : यूपी: सेल्फी के शौक ने ली एक परिवार के आठ लोगों की जान
खबर में कहा गया कि वह पर्थ में पढाई कर रहा था और वह गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ एक फोटो के प्रयास में पहाड़ी के ऊपर चढ़ रहा था और दौड़ रहा था. इसी दौरान वह फिसल गया और समुद्र में जा गिरा. घटना के एक घंटे बाद खोजी अभियान में उसका शव पानी से निकाला गया. पुलिस अब भी उसके माता पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी: सेल्फी के शौक ने ली एक परिवार के आठ लोगों की जान
खबर में कहा गया कि वह पर्थ में पढाई कर रहा था और वह गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ एक फोटो के प्रयास में पहाड़ी के ऊपर चढ़ रहा था और दौड़ रहा था. इसी दौरान वह फिसल गया और समुद्र में जा गिरा. घटना के एक घंटे बाद खोजी अभियान में उसका शव पानी से निकाला गया. पुलिस अब भी उसके माता पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं