विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2019

भारतीय शख्स Uber में ढूंढ निकाला बग, कैब कंपनी ने इनाम में दिए 4.6 लाख रुपये

इंक42 की रिपोर्ट में कहा गया है कि आनंद (Anand Prakash) ने बताया कि यह बग खातों का नियंत्रण हैकर्स के हाथ में दे सकने वाली भेद्यता से लैस है, जिससे हैकर्स किसी उबर (Uber) खाते (पार्टनर और उबेर इट्स के खातों समेत) का नियंत्रण अपने हाथ में ले सकते हैं.

भारतीय शख्स Uber में ढूंढ निकाला बग, कैब कंपनी ने इनाम में दिए 4.6 लाख रुपये
भारतीय शोधकर्ता ने उबर में बग ढूंढ़ा, 4.6 लाख रुपये का इनाम जीता
सैन फ्रांसिस्को:

राइड मुहैया कराने वाली वैश्विक दिग्गज उबर (Uber) ने हाल ही में एक बग को ठीक किया है, जिसकी खोज भारतीय साइबर सुरक्षा शोधकर्ता आनंद प्रकाश (Anand Prakash) ने की थी. इस बग से हैकर्स किसी के भी उबर खाते में लॉग इन कर सकते थे. इस बग के बारे में सूचना देने के लिए कंपनी ने आनंद को 6,500 डॉलर (करीब 4.6 लाख रुपये) का भुगतान किया.

इंक42 की रिपोर्ट में कहा गया है कि आनंद ने बताया कि यह बग खातों का नियंत्रण हैकर्स के हाथ में दे सकने वाली भेद्यता से लैस है, जिससे हैकर्स किसी उबर खाते (पार्टनर और उबेर इट्स के खातों समेत) का नियंत्रण अपने हाथ में ले सकते हैं.

पीएम मोदी को सांप-मगरमच्छ दिखाने वाली पाकिस्तानी सिंगर का हुआ चालान, कहा- भारत वाकई अच्छा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बग उबर ऐप के एपीआई रिक्वेस्ट फंक्शन में मौजूद था.

उबर के मुताबिक, इस बग को कंपनी के बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत तुरंत ठीक कर लिया गया है. कंपनी ने यह भी कहा कि इस प्रोग्राम के तहत दुनिया भर के 600 शोधकर्ताओं (भारत के शोधकर्ताओं समेत) को 20 लाख डॉलर से अधिक की रकम का भुगतान किया गया है.

अब Facebook पर हर पोस्ट नहीं होगी Viral, कंपनी करने जा रही है ये बदलाव

इससे पहले आनंद ने उबर से एक बग को हटाया था, जिसका फायदा उठाकर कोई भी उबर कैब में जीवन भर मुफ्त सफर कर सकता था.

VIDEO: दिल्ली को रौशन करने के लिए साथ आए हैं Uber-NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com