विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

भारतीय पीएम मोदी 40 खरब डॉलर के शाही भोज का स्वाद लेंगे

भारतीय पीएम मोदी 40 खरब डॉलर के शाही भोज का स्वाद लेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में लगभग 40 खरब डॉलर की कुल कीमत का 'शाही भोज' तैयार करेंगे।

उत्सव-ए कुलीनरी एपिक ऑफ इंडियन फेस्टिवल्स
अमृतसर में जन्मे शेफ ने भारतीय समुदायों के पर्वों और रीति-रिवाजों के लिए भोजन की अपनी किताब, 'उत्सव-ए कुलीनरी एपिक ऑफ इंडियन फेस्टिवल्स' का कान्स में अनावरण किया था, खास मेहमानों के लिए 30 से भी अधिक पर्वों पर बनाए जाने वाले व्यजंनों का सिक्स कोर्स भोज तैयार करेंगे, जिसमें भव्य खानपान वाले, नए युग के सम्पन्न खूबसूरत भारत के दर्शन होंगे।

क्या-क्या खास होगा
खन्ना के प्रतिनिधि दीपिका बंसल ने कहा कि यह अवसर मिलने पर उन्हें गर्व है। खन्ना, मोदी और उनके मेहमानों के लिए जो शाही भोज तैयार कर रहे हैं, उसमें अन्य व्यंजनों के अलावा बेहद खास अंदाज में बना पोहा, खांडवी, मोदक, ठंडाई, खजूर और मिठाइयां शामिल होंगे।

वॉल्डोर्फ एस्टोरिया में आयोजित रात्रि भोज
न्यूयॉर्क के पांच सितारा होटल वॉल्डोर्फ एस्टोरिया में आयोजित रात्रि भोज में लॉकहीड मार्टिन की अध्यक्ष मरिलिन ए ह्यूसन, फोर्ड मोटर के अध्यक्ष मार्क फील्ड्स, पेप्सिको कम्पनी की सीइओ इंदिरा नूयी, जॉनसन एंड जॉनसन के अध्यक्ष जार्ज मेस्क्वि टा समेत दुनिया के कई प्रख्यात चेहरे शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकास खन्ना, नरेंद्र मोदी, शाही भोज, न्यूयॉर्क में भोज, उत्सव-ए कुलीनरी एपिक ऑफ इंडियन फेस्टिवल्स, Vikas Khanna, Narendra Modi, Shahi Bhoj, New York, NarendraModiInTheUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com