विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

कैमरे में कैद : इंग्लैंड में भारतीय मूल की इस बुजुर्ग से डर कर भागे चाकुओं से लैस लुटेरे

कैमरे में कैद  : इंग्लैंड में भारतीय मूल की इस बुजुर्ग से डर कर भागे चाकुओं से लैस लुटेरे
  • हेमलता की दुकान में चाकुओं से लैस दो नकाबपोश लुटेरे घुस आए थे
  • उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए उन लुटेरों को भगा दिया
  • हेमलता का यह बहादुरी भरा कारमाना सीसीटीवी में कैद हो गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड में इन दिनों भारतीय मूल की एक बुजुर्ग महिला की हिम्मत की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में 56 वर्षीय हेमलता पटेल ने उनकी दुकान लूटने घुसे चाकुओं से लैस चोरों को भगा दिया.

हेमलता चेशायर के लिन्सफोर्ड में अपने 'के एंड एल न्यूजएजेंट' स्टोर में थी, तभी उनका सामना चाकुओं से लैस दो नकाबपोश लुटेरों से हुआ. वह बताती हैं, 'जब चाकू लिए दो लड़के घुसे तब दुकान खाली थी. वे मुझ पर चिल्ला रहे थे, तब मैं उनसे बस इतना कहा कि अगर तुम्हें ये चाहिए, तो ले जाओ, लेकिन  उनमें से एक काउंटर पर चाकू दे मारा और दुनिया को नुकसान पहुंचाने लगे. यह देखकर मैं आपा खो बैठी.'

हेमलता कहती हैं कि हमारे पास एक कुर्सी है, जो हमने अपने बुजुर्ग ग्राहकों के लिए रखा है, तो मैंने उसे उठाया और उनकी तरफ भागी. मैं उन पर चिल्ला रही थी, 'ठीक है, तुम्हें यही चाहिए तो तुम्हें यही मिलेगा, मैं आ रही हूं.'

उनके पति 63 वर्षीय धीरूभाई और दो पोतियां- चार साल की जूरी और दो वर्षीय एमी भी घटना के वक्त दुनिया के पिछवाड़े में थे. वह कहती हैं, 'वे (लूटेरे) दुकान से बाहर भाग गए और (दुकान के) पीछे मौजूद मेरे पिता यह देखने को बाहर आए कि मैं ठीक तो हूं. जल्द ही पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा होने लगी.'

हेमलता का यह बहादुरी भरा कारमाना सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें उनसे डर कर लुटेरों को भागते हुए देखा जा सकता है. देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, हेमलता पटेल, लुटेरों को भगाया, दक्षिण इंग्लैंड, London, Hamalata Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com