अनीता का परिवार बंटवारे से पहले पाकिस्तान के हिस्से में आए पंजाब में रहता था
लंदन:
भारतीय मूल की एक ब्रिटिश टीवी होस्ट अनिता रानी को 1947 में भारत के बंटवारे के बाद हुई हिंसा के दौरान अपने परिवार की बदकिस्मती की बात बीबीसी के एक कार्यक्रम में पता चली। विभाजन के बाद भारत से ब्रिटिश शासन समाप्त हो गया था।
'हू डू यू थिंक यू आर?' नाम का कार्यक्रम बीबीसी वन पर एक अक्तूबर 2015 को प्रसारित होगा। अनिता ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि उनके दादा की पहली पत्नी की हिंसा के दौरान हत्या कर दी गई थी और वह इस खौफनाक बात से कार्यक्रम में आने से पहले तक अनजान थी।
'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग स्टार' के दादा संत सिंह टकराव में फंस गए थे और उनकी पहली पत्नी प्रिंतम कौर की एक कुएं में गिर जाने की वजह से मौत हो गई थी। 37 साल की अनिता ने कहा कि वह यह जानकार ज्यादा हैरान हुईं कि प्रिंतम और संत की एक बेटी की भी बंटवारे के दौरान हत्या कर दी गई थी और वह बंटवारे पर बीबीसी के कार्यक्रम तक इस बात से वाकिफ नहीं थीं।
इस कार्यक्रम में अनिता यह जानकार रो पड़ी कि उनके दादा और दादी की सात साल की बेटी उस खूनखराबे में मारी गई। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार में कोई उस बेटी के बारे में बात नहीं करता है। कोई उसे नहीं जानता है। मैं नहीं जानती कि मैं क्या करने जा रही हूं, लेकिन इसने मुझे बदल दिया है।'
ब्रेडफॉर्ड में जन्मी अनिता को कार्यक्रम में यह भी पता चला कि उनका परिवार जोकि सिख है पंजाब के उस क्षेत्र में रहता था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा था। अनिता अंग्रेजी रेडियो और टेलिविजन प्रेजेंटर और पत्रकार हैं।
'हू डू यू थिंक यू आर?' नाम का कार्यक्रम बीबीसी वन पर एक अक्तूबर 2015 को प्रसारित होगा। अनिता ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि उनके दादा की पहली पत्नी की हिंसा के दौरान हत्या कर दी गई थी और वह इस खौफनाक बात से कार्यक्रम में आने से पहले तक अनजान थी।
'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग स्टार' के दादा संत सिंह टकराव में फंस गए थे और उनकी पहली पत्नी प्रिंतम कौर की एक कुएं में गिर जाने की वजह से मौत हो गई थी। 37 साल की अनिता ने कहा कि वह यह जानकार ज्यादा हैरान हुईं कि प्रिंतम और संत की एक बेटी की भी बंटवारे के दौरान हत्या कर दी गई थी और वह बंटवारे पर बीबीसी के कार्यक्रम तक इस बात से वाकिफ नहीं थीं।
इस कार्यक्रम में अनिता यह जानकार रो पड़ी कि उनके दादा और दादी की सात साल की बेटी उस खूनखराबे में मारी गई। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार में कोई उस बेटी के बारे में बात नहीं करता है। कोई उसे नहीं जानता है। मैं नहीं जानती कि मैं क्या करने जा रही हूं, लेकिन इसने मुझे बदल दिया है।'
ब्रेडफॉर्ड में जन्मी अनिता को कार्यक्रम में यह भी पता चला कि उनका परिवार जोकि सिख है पंजाब के उस क्षेत्र में रहता था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा था। अनिता अंग्रेजी रेडियो और टेलिविजन प्रेजेंटर और पत्रकार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं