ब्रिटेन में एक भारतीय मूल के व्यापारी की उस समय हत्या कर दी गई, जब उसने अपनी दुकान में लूट का विरोध किया। लुटेरों ने उसे एक ट्रक के सामने फेंक दिया और कुचलने से उसकी मौत हो गई।
डेली मेल की रपट के मुताबिक, सोमवार को एक गिरोह के दस हथियारबंद बदमाश एसेक्स में स्थित 45 वर्षीय शम्मी अटवाल की पेय की थोक कंपनी, ग्लेन एंड कंपनी कैश एंड कैरी में घुस गए।
दो बच्चों के पिता अटवाल ने बदमाशों को अपनी कंपनी में घुसने से रोकने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने उसे एक बड़े ट्रक के सामने फेंक दिया।
बदमाशों को अंदर घुसने का प्रयास करते देख अटवाल की पत्नी दीपा (37) ने स्वयं को कंपनी ऑफिस में बंद कर लिया। महिला को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के चचेरा भाई सुरजीत अटवाल(50) ने कहा कि इस घटना ने शम्मी की पत्नी को तबाह कर दिया है।
हत्या के मामले की जांच कर रहे प्रमुख डिटेक्टिव इंसपेक्टर नील बालडॉक ने इसे एक कायराना अपराध बताया।
बालडॉक ने कहा, "यह व्यक्ति लुटेरों से अपने कारोबार को लुटने से बचा रहा था।"
उन्होंने कहा, "उसने बहादुरी से अपनी पत्नी की रक्षा की और लुटेरों का अपने परिसर में पीछा करने में कामयाब रहा, लुटेरों ने उसे चलते ट्रक के सामने धकेल दिया।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं