विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

अमेरिका में भारतीय मूल के करोड़पति तुषार अत्रे की मौत, गर्लफ्रेंड की कार में पाए गए मृत

वेब डिजाइन कंपनी अत्रेनेट इंक के मालिक थे, जिनकी कंपनी सिलिकन वैली कॉरपोरेट कारोबार की आवश्यकताएं पूरी करती थी. मंगलवार (1अक्टूबर) सुबह वह अपने घर में ही थे तभी कई संदिग्ध उनके घर में जबरन घुस आये और उनकी प्रेमिका की कार में उन्हें अगवा कर ले गये.

अमेरिका में भारतीय मूल के करोड़पति तुषार अत्रे की मौत, गर्लफ्रेंड की कार में पाए गए मृत
अमेरिका में भारतीय मूल का आईटी विशेषज्ञ अपनी प्रेमिका की कार में मृत पाया गया
वाशिंगटन:

अमेरिका में भारतीय मूल के करोड़पति आईटी विशेषज्ञ तुषार अत्रे (Tushar Atre) अपनी प्रेमिका की कार में मृत पाये गये. कुछ घंटे पहले ही उन्हें उनके रिहायशी कैलिफोर्निया स्थित घर से अगवा किया गया था. मीडिया में आई खबरों के अनुसार तुषार अत्रे डिजिटल मार्केटिंग कंपनी अत्रेनेट इंक (Atre inc) के मालिक थे.

‘लॉस एंजिलिस टाइम्स' की खबर के अनुसार अत्रे (50) वेब डिजाइन कंपनी अत्रेनेट इंक के मालिक थे, जिनकी कंपनी सिलिकन वैली कॉरपोरेट कारोबार की आवश्यकताएं पूरी करती थी. मंगलवार (1अक्टूबर) सुबह वह अपने घर में ही थे तभी कई संदिग्ध उनके घर में जबरन घुस आये और उनकी प्रेमिका की कार में उन्हें अगवा कर ले गये.

अधिकारियों ने अत्रे की तलाश शुरू की जिसके कुछ घंटे बाद पुलिस को उनके घर से चोरी की गयी बीएमडब्ल्यू कार का पता चला, जिसके पास ही उनका शव पड़ा था.

जांच करते हुए अत्रे की तलाश में अधिकारी एक पहाड़ी इलाके में घने जंगली क्षेत्र में स्थित एक घर पहुंचे, जहां उन्हें वाहन के साथ उनकी लाश मिली.

जांचकर्ता अत्रे की गिरफ्तारी के संदर्भ में कई संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं.

शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता सार्जेंट ब्रायन क्लीवलैंड ने कहा, ‘‘हम उनके जीवन के हर पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं.''
शेरिफ कार्यालय की फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ‘‘जांचकर्ता अत्रे के साथ संदिग्धों के संबंध का पता लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारियों ने मामले में ‘‘लूटपाट की आशंका'' से इनकार किया है.''

दुनिया से खबरें और भी हैं...

इस देश में ई-सिगरेट पीने से 18 की मौत और हज़ारों बीमार, भारत में हो चुकी है Ban

ये है दुनिया की सबसे जानलेवा 'मशरूम', सिर्फ छू लेने से ही हो जाती है मौत

पत्नी की जगह पति ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, सोशल मीडिया पर Photos वायरल

सोते समय लड़की ने चार्जिंग पर लगाया मोबाइल, सुबह मां उठाने पहुंची तो...देखकर उड़े होश

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: