विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2015

भारतीय मूल की इस स्कूली छात्रा के सवाल पर 'स्टंप' हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री

भारतीय मूल की इस स्कूली छात्रा के सवाल पर 'स्टंप' हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री
लंदन:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चुनाव अभियान के दौरान किसी बड़े पत्रकार या नेता ने नहीं, बल्कि भारतीय मूल की एक 10 वर्षीय स्कूली छात्रा ने 'स्टंप' कर दिया।

ग्रेटर मैनचेस्टर में सैलफोर्ड की छात्रा रीमा ने बीबीसी के बच्चों के कार्यक्रम 'न्यूजराउंड' में प्रधानमंत्री से पूछा कि सात मई को होने वाले आम चुनाव में वह अपने अलावा किस नेता की जीत देखना चाहेंगे। 10 साल की बच्ची ने पूछा था, 'अगर आपको अपने अलावा किसी को जीत के लिए चुनना पड़े, तो वह कौन होगा और क्यों?'

उसके इस सवाल से 48 साल कैमरन काफी परेशान नजर आए और जवाब नहीं दे सके। सवाल सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, 'वाह। अगर मैं एक नेता चुनूं? वे जीवित होने चाहिए या मृत?' उन्होंने कहा, 'अगर मैं सोचता कि किसी और को चुनाव जीतना चाहिए, मैं खुद खड़ा नहीं होता, इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता कि मैं और किसकी जीत देखना चाहूंगा।'

कैमरन ने दूसरे सभी मुद्दों जैसे आव्रजन, प्रधानमंत्री बनकर कैसा लगा, अब विश्वविद्यालयी शिक्षा में कितना खर्च आता है आदि सवालों के जवाब दिए। उनसे ब्रिटिश संसद में सांसदों के अजीबो-गरीब व्यवहार पर भी सवाल किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड कैमरन, चुनाव अभियान, ब्रिटेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, रीमा, David Cameron, Britain, Britain Election Campaign, Reema