
सतनाम सिंह (45) पर दक्षिण-पश्चिम लंदन के हायेस इलाके में बेसबॉल बैट से हमला किया गया था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरोपी का सुराग देने वाले को 10,000 पाउंड देने की घोषणा.
पेशे से बिल्डर सिंह की बीते 23 मई को उनकी मौत हो गई.
इस समय जातीय घृणा का कोई साक्ष्य नहीं है- डिटेक्टिव इंस्पेक्टर जॉन मीगर
सतनाम सिंह (45) छह मार्च को दक्षिण-पश्चिम लंदन के हायेस इलाके में एक दोस्त के साथ जा रहे थे, तभी एक कार आकर रूकी. एक व्यक्ति कार से निकला और उन पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया.
पेशे से बिल्डर सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई और 23 मई को उनकी मौत हो गई.
स्कॉटलैंड यार्ड ने सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद करने वाले को 10,000 पाउंड (12,870 डॉलर) के ईनाम की घोषणा की है.
डिटेक्टिव इंस्पेक्टर जॉन मीगर ने कहा, 'दुख की बात है कि जिस मामले में हत्या के प्रयास के तहत जांच हो रही थी, अब हत्या की जांच बन गई है. करीब तीन महीने पहले सतनाम पर क्रूरता से हमला किया गया और वह इतने दिन तक अस्पताल में रहे. उनकी मौत से उनके परिजन पूरी तरह टूट गए हैं'. उन्होंने कहा, 'इस समय जातीय घृणा का कोई साक्ष्य नहीं है, लेकिन अधिकारी हमले की वजह को लेकर खुले दिमाग से काम कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि स्थानीय लोगों में ही जवाब मिल जाएगा'.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं