
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन में स्कूली बच्चों ने निर्वस्त्र होकर कार चला रहे भारतीय मूल के एक पूर्व जेल प्रहरी की फिल्म बना ली, जिसके बाद छह महीने के लिए उसके वाहन चलाने से प्रतिबंधित लगा दिया है।
केंटबरी क्राउन कोर्ट को बताया गया कि आनंद सिंह नाम का यह व्यक्ति फ्रांसीसी बच्चों से भरी एक बस के पास से गुजर रहा था। ये बच्चे ब्रिटेन की यात्रा पर थे। तभी उन्होंने देखा कि आनंद अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर बगैर कपड़ों के बैठा हुआ है।
अभियोजक डे बेंजी ने बताया कि प्रतिवादी पूरी तरह से बगैर कपड़ों के था। उसने बस के पास अपनी कार की गति धीमी कर दी और बस में सवार बच्चों ने अपने फोन से उसकी फिल्म बना ली। बस में काफी संख्या में बच्चे सवार थे।
सिंह को अपनी समस्याओं के लिए एक उपचार कार्यक्रम में जाने का आदेश दिया गया है। उस पर 200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया और उसे छह महीनों के लिए वाहन चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया। बीएमडब्ल्यू में सवार इस 37 साल के व्यक्ति की तस्वीर और कार के पंजीकरण नंबर को देखने पर पुलिस ने उसे पकड़ा।
गौरतलब है कि अपनी कार में खुद को तीसरी बार अश्लील रूप में दिखाने को लेकर इस साल अप्रैल में पुलिस ने उसे आगाह किया था।
केंटबरी क्राउन कोर्ट को बताया गया कि आनंद सिंह नाम का यह व्यक्ति फ्रांसीसी बच्चों से भरी एक बस के पास से गुजर रहा था। ये बच्चे ब्रिटेन की यात्रा पर थे। तभी उन्होंने देखा कि आनंद अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर बगैर कपड़ों के बैठा हुआ है।
अभियोजक डे बेंजी ने बताया कि प्रतिवादी पूरी तरह से बगैर कपड़ों के था। उसने बस के पास अपनी कार की गति धीमी कर दी और बस में सवार बच्चों ने अपने फोन से उसकी फिल्म बना ली। बस में काफी संख्या में बच्चे सवार थे।
सिंह को अपनी समस्याओं के लिए एक उपचार कार्यक्रम में जाने का आदेश दिया गया है। उस पर 200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया और उसे छह महीनों के लिए वाहन चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया। बीएमडब्ल्यू में सवार इस 37 साल के व्यक्ति की तस्वीर और कार के पंजीकरण नंबर को देखने पर पुलिस ने उसे पकड़ा।
गौरतलब है कि अपनी कार में खुद को तीसरी बार अश्लील रूप में दिखाने को लेकर इस साल अप्रैल में पुलिस ने उसे आगाह किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं