विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीवन हॉकिंग्स जैसा है इस भारतीय मूल की लड़की का IQ

अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीवन हॉकिंग्स जैसा है इस भारतीय मूल की लड़की का IQ
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: ब्रिटेन में 11 साल की भारतीय मूल की लड़की मेनसा के आईक्यू पर 162 अंक हासिल करके देश की सबसे तेज युवा मस्तिष्क वाले विद्याथियों में से एक बन गई है।

मुंबई में पैदा हुई काश्मिया वाही ने 162 में 162 अंक हासिल किए और इस तरह से वह महान वैज्ञानिकों अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीवन हॉकिंग्स की कतार में शामिल हैं। काश्मिया ने कहा, ‘स्टीफन हॉकिंग और अलबर्ट आइंस्टीन जैसे लोगों से तुलना किए जाने से अभिभूत हूं। यह तुलना अकल्पनीय है और मेरा मानना है कि ऐसे दिग्गजों की कतार में शामिल होने के लिए बहुत सारी उपलब्धियां हासिल करनी होगी।’

हॉकिंग्स और आईंस्टीन दोनों का आक्यू 160 था। लंदन में देत्स्चे बैंक में आईटी प्रबंधन परामर्शदाता विकास और पूजा वाही की बेटी काश्मिया ने अपने माता-पिता के समक्ष खुद को साबित करने के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया। ‘कैटल-3 बी मेनसा’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति रखने वाली आकलन प्रक्रिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलबर्ट आइंस्टीन, स्टीवन हॉकिंग्स, भारतीय मूल की लड़की, आईक्‍यू लेवल, मेनसा टेस्‍ट, Albert Einstein, IQ Test Of Mensa, Kashmea Wahi, Steven Hawking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com