
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया में एक रहस्यमय कार हादसे में भारतीय मूल की 19-वर्षीय लड़की की मौत हो गई। आशिमा गोयल की मौत बीते 25 सितंबर को न्यू साउथ वेल्स में हादसे में हुई।
यूनिवर्सिटी ऑफ वूलोनगोंग में कॉमर्स संकाय की छात्रा आशिमा सिडनी के कैम्पबेलटाउन इलाके में रहते थी। वह कार में यात्री के तौर पर बैठी थी और कार को 20 साल का एक युवक चला रहा था।
कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी और इसके कुछ सेकेंड बाद वह तेज रफ्तार कार से बाहर निकली और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। आसपास कई गाड़ियां थी और जब वह कार से उतरी तो ट्रक की चपेट में आ गई।
कार्यवाहक निरीक्षक काइली मैकफारलेन ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं मिली है कि आशिमा तेज रफ्तार से कार से कैसे और क्यों बाहर निकल गई। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
यूनिवर्सिटी ऑफ वूलोनगोंग में कॉमर्स संकाय की छात्रा आशिमा सिडनी के कैम्पबेलटाउन इलाके में रहते थी। वह कार में यात्री के तौर पर बैठी थी और कार को 20 साल का एक युवक चला रहा था।
कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी और इसके कुछ सेकेंड बाद वह तेज रफ्तार कार से बाहर निकली और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। आसपास कई गाड़ियां थी और जब वह कार से उतरी तो ट्रक की चपेट में आ गई।
कार्यवाहक निरीक्षक काइली मैकफारलेन ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं मिली है कि आशिमा तेज रफ्तार से कार से कैसे और क्यों बाहर निकल गई। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं