विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2017

भारतीय मूल के दंपत्ति के बीच तलाक का मामला, अंतरिक्ष की टिकट को लेकर विवाद

भारतीय मूल के दंपत्ति के बीच तलाक का मामला, अंतरिक्ष की टिकट को लेकर विवाद
मीरा माणिक और आशीष ठक्कर का तलाक होने वाला है
लंदन: रोज़ाना अखबार और टीवी पर तलाक के अलग अलग मामले सामने आते हैं. लेकिन कभी कभी पति-पत्नी अलग होने के लिए दी जाने वाली दलीलों में कुछ ऐसी चीज़ों को बीच में लाते हैं जो थोड़ा हैरान कर जाती हैं. मसलन, ब्रिटेन का यह मामला जहां भारतीय मूल के एक दंपति के बीच 1,60,000 पाउंड के उस टिकट को लेकर टकराव बढ़ गया जो ब्रिटिश उद्यमी रिचर्ड ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान के लिए बुक कराया गया है. मीरा माणिक और उनके पति आशीष ठक्कर के बीच पहले से ही तलाक का मामला चल रहा है लेकिन अंतरिक्ष की इस टिकट को लेकर विवाद और बढ़ गया है.

बताया जा रहा है कि मीरा माणिक अपने पति के खिलाफ ब्रिटिश हाई कोर्ट पहुंचने वाली हैं जहां वह आशीष के इस दावे को चुनौती देंगी जिसके मुताबिक उनके शौहर के पास सिर्फ 4,45,542 पाउंड की संपत्ति है. स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार 33 साल की फूड राइटर और ब्लॉगर मीरा का कहना है कि आशीष अरबपति है और वह जो संपत्ति का ब्यौरा दे रहा है, वह दरअसल पूरा नहीं है.

एक सूत्र के मुताबिक अदालत में ब्रैनसन की परियोजना, वर्जिन गैलेस्टिक की उड़ान के बारे में चर्चा की जाएगी. यह ऐसी संपत्ति है जो अब भी आशीष के पास है और उनकी पूरी संपत्ति की जांच में यह भी शामिल होगा. मीरा मांग करेंगी कि आशीष की संपत्ति का ब्यौरा तैयार करने में टिकट की कीमत को भी शामिल किया जाए जो कि 1 लाख 60 हज़ार पाउंड की है. बता दें कि आशीष ठक्कर उन शुरूआती लोगों में शामिल हैं जिन्होंने ब्रैनसन के इस परियोजना में टिकट बुक कराया था जो आपको अंतरिक्ष की सैर करवाएगी. इस टिकट का पूरा पैसा बुकिंग के वक्त ही देना पड़ता है लेकिन आप इसे फ्लाइट से पहले कभी भी रिफंड करवा सकते हैं.

अब ब्रिटिश हाइकोर्ट इस मामले की सुनवाई सोमवार से शुरू करेगी जहां यह तय किया जाएगा कि ठक्कर की संपत्ति का कूल मूल्य कितना है और उसमें से कितना तलाक के बाद माणिक को मिलना चाहिए. ठक्कर दुबई के व्यापारी हैं और मारा ग्रुप के मालिक बताए जाते हैं. मीरा माणिक से उनकी शादी 2008 में हुई थी. यह दोनों 2013 से अलग अलग रह रहे हैं. जल्द ही ठक्कर से तलाक लेने वाली उनकी पत्नी माणिक का दावा है कि उनके पति विदेशों में कई कंपनियों में लाभभोक्ता है. लेकिन ठक्कर ने हाइकोर्ट में कहा है कि मारा ग्रुप की उत्तराधिकारी दरअसल उनकी मां और बहन है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मूल के दंपति, मीरा माणिक, आशीष ठक्कर, रिचर्ड ब्रैनसन, वर्जिन गैलेस्टिक, Indian Origin Couple, Meera Manek, Ashish Thakkar, Richard Branson, Virgin Galactic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com