विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

ऑस्ट्रेलिया : भारतीय मूल के बस चालक को जलाने वाला हत्यारा मानसिक रूप से बीमार था

ऑस्ट्रेलिया : भारतीय मूल के बस चालक को जलाने वाला हत्यारा मानसिक रूप से बीमार था
मनमीत अलीशर (फाइल फोटो)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस चालक मनमीत अलीशर पर ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ेलकर उसकी हत्या करने के आरोपी व्यक्ति की पुष्टि मानसिक रूप से बीमार मरीज के तौर पर हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कैमरन डिक के मुताबिक, आरोपी एंथनी मार्क एडवर्ड ओडोनोह्यू (48) का क्वींसलैंड हेल्थ के मानसिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में उपचार चल रहा था. मंत्री ने यह भी घोषणा की कि ओडोनोह्यू को दिए गए उपचार के संबंध में स्वतंत्र बाह्य जांच शुरू की जाएगी.

डिक ने बताया कि फॉरेंसिक मानसिक रोग चिकित्सक पॉल मुलेन की निगरानी में आरोपी के उपचार के संबंध में स्वतंत्र जांच की जाएगी और इसे आठ हफ्तों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

डिक ने बताया, जहां तक संभव होगा, जांच से संबंधी किसी भी तरह के निष्कर्षों और अनुशंसाओं को सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में क्वींसलैंड पुलिस सेवा और स्टेट कोरोनर द्वारा की जा रही जांच में क्वींसलैंड हेल्थ हर तरह से सहयोग देगा.

उन्होंने बताया, मेट्रो साउथ हॉस्पिटल एंड हेल्थ सर्विस आरोपी के उपचार और उसे दी गई सेवा की आंतरिक समीक्षा करेगा. इस तरह के मामलों में यह एक अनिवार्य प्रक्रिया होती है. उन्होंने कहा, घटना की गंभीरता को देखते हुए मेरा मानना है कि स्वास्थ्य प्रणाली के अंतर्गत आरोपी को दिए गए उपचार के संबंध में एक स्वतंत्र बाह्य जांच कराना उचित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के समक्ष 29 वर्षीय अलीशर की नृशंस मौत पर भारत की ओर से चिंता जताई थी.

टर्नबुल ने भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत पर शोक जताया था और पीएम मोदी को बताया था कि मामले में जांच की जा रही है. बहरहाल, अलीशर के एक पारिवारिक मित्र विनरजीत गोल्डी ने यहां बताया कि ब्रिसबेन सिटी काउंसिल बस के चालक के माता-पिता अब तक अपने बेटे की मौत की खबर से अनजान हैं.

अलीशर एक जानेमाने पंजाबी गायक थे और उनके भाई अमित अलीशर अपने भाई का शव भारत ले जाने के लिए विमान से ब्रिसबेन पहुंचे थे.

गोल्डी ने बताया, हमने अब तक उनके माता पिता को यह नहीं बताया है कि अलीशर अब इस दुनिया में नहीं है, हमने यही कहा है कि यह एक दुर्घटना है और वह कोमा में है. बहरहाल, अलीशर की मौत के आरोपी ओडोनोह्यू को शनिवार ब्रिसबेन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था और उस पर हत्या, आगजनी और 11 बार हत्या की कोशिश के आरोप हैं. अगले महीने उसे अदालत में फिर से पेश किया जाना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, मनमीत अलीशर, बस चालक को जलाया, Australia, Manmeet Alisher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com