विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

भारतीय मूल के शिक्षाविद राकेश खुराना प्रतिष्ठित हार्वर्ड कॉलेज के डीन बनाए गए

भारतीय मूल के शिक्षाविद राकेश खुराना प्रतिष्ठित हार्वर्ड कॉलेज के डीन बनाए गए
शिक्षाविद राकेश खुराना की फाइल तस्वीर
न्यूयॉर्क:

भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर राकेश खुराना को प्रतिष्ठित हार्वर्ड कॉलेज का डीन नियुक्त किया गया है। विश्व के प्रतिष्ठित कॉलेजों में भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षाविदों के योगदान की कड़ी में अब प्रोफेसर खुराना का नाम भी शामिल हो गया है।

46-वर्षीय खुराना इस समय हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर ऑफ लीडरशिप, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में सोशियोलॉजी के प्रोफेसर तथा हार्वर्ड में ही कैबोट हाउस के सह-संयोजक हैं। नए पद पर नियुक्ति के जरिये वह एवलीन हेमोंड्स का स्थान लेंगे।

हार्वर्ड कॉलेज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भीतर ही है, जो अंडरग्रेज्यूट स्तर की डिग्रियां प्रदान करता है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भारत में पैदा हुए डीन नितिन नोहरिया ने खुराना की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि उनका इस पद के लिए चयन उनकी योग्यता, उनके कौशल, उनकी दूरदृष्टि तथा एक शिक्षाविद के रूप में उनकी महारत का परिचायक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉर्वर्ड कॉलेज, हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी, राकेश खुराना, हॉर्वर्ड कॉलेज के डीन, भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर, Harvard College, Rakesh Khurana, Harvard Dean