विज्ञापन
This Article is From May 30, 2015

‘ईशनिंदा’ वाला फेसबुक स्टेटस पोस्ट करने के लिए भारतीय को जेल

‘ईशनिंदा’ वाला फेसबुक स्टेटस पोस्ट करने के लिए भारतीय को जेल
Generic Image
दुबई: एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर ‘ईशनिंदा’ वाला स्टेटस पोस्ट करने के लिए 41 वर्षीय एक भारतीय को एक साल की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद इस भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया जाएगा।

दुबई की अदालत ने उसे ‘ईशनिंदा’ वाले फेसबुक स्टेटस का दोषी ठहराया है। एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले साल इराक युद्ध के बारे में एक खबर पढ़ने के बाद उसने यह ‘ईशनिंदा’ वाला फेसबुक स्टेटस पोस्ट किया था।

आरोपी का नाम नहीं बताया गया है। उसने खुद को बेकसूर बताया है। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, पीठासीन न्यायाधीश इज्जत अब्दुल लैत ने कहा कि जेल की सजा पूरी करने के बाद प्रतिवादी को प्रत्यर्पित किया जाएगा। इस व्यवस्था को 15 दिन के भीतर उच्च अदालत में चुनौती दी जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com