सिंगापुर : पिछले साल सिंगापुर में बस यात्रा करते समय तीन अलग-अलग मौकों पर एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में 32 वर्षीय एक भारतीय को तीन सप्ताह की जेल हुई है।
डिपार्टमेंटल स्टोर संचालन कार्यकारी के रूप में काम करने वाले सीतारमन रमेश ने स्वीकार किया कि पिछले साल 25 जुलाई को एक बस में यात्रा करते वक्त उसने 39 वर्षीय पीड़िता से एक बार छेड़छाड़ की। स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार सजा सुनाने के दौरान दो अन्य छेड़छाड़ के आरोपों पर भी विचार किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता बस में चढ़ी और खिड़की के पास दूसरी अंतिम सीट पर बैठ गई। सीतारमन भी लगभग 20 मिनट बाद उसी बस में सवार हो गया। लेकिन यात्रा के दौरान वह लगातार अपनी सीट बदलता रहा और पीड़िता के पीछे वाली सीट पर बैठने से पहले उसके करीब से गुजरा। सीट में बैठने के बाद उसने महिला से छेड़छाड़ की। बाद में महिला ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
डिस्ट्रिक्ट जज जसविन्दर कौर ने माना कि यह इक्का दुक्का मामलों में से नहीं है। उन्होंने अभियोजन पक्ष के साथ सहमत जताई कि एक संदेश दिया जाना चाहिए, ताकि अवसरवादी छेड़छाड़ करने वाले महिलाओं के साथ इस प्रकार की बदतमीजी न करें। सीतारमन के वकील मोहम्मद बैरोस ने बताया कि उसका मुवक्किल अपना रोजगार गवां सकता है और उसे स्वदेश वापस भेजा जा सकता है।
बैरोस ने कहा, ‘उसके सिंगापुर आने का मुख्य उद्देश्य ही खत्म हो गया है। वह काफी कर्ज में है।’ सीतारमन को दो साल तक जेल, जुर्माना, बेंत से पीटे जाने की सजा या एक साथ किन्हीं दो सजाओं से दंडित किया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं