
नौ साल की अशदीप कौर की सौतेली मां पर कौर को मारने का आरोप
न्यूयॉर्क:
न्यूयॉर्क में एक नौ वर्षीय भारतीय लड़की अपने घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिली है. पुलिस ने लड़की की सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है.
अशदीप कौर तीन महीने पहले भारत से क्वींस पहुंची थी और अपने पिता सुखजिन्दर सिंह और अपनी सौतेली मां अजरुन एस. परसाद के साथ एक अपार्टमेंट में रह रही थी जो वह एक अन्य दंपति के साथ साझा कर रहे थे.
सूत्रों के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा है कि क्वींस स्थित अपने घर में अशदीप मृत पायी गयी और उसके शव पर चोट के निशान थे. शुक्रवार को आशादीप की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या करने का अजरुन (55) पर आरोप लगाया गया है.
घर में रहने वाले लोगों ने आशादीप को अजरुन के साथ बाथरूम जाते हुए देखा जो बाद में अकेले बाहर आयी और मकान से चली गयी. उसने कथित तौर पर कहा कि अशदीप नहा रही है.
जब अशदीप बाहर नहीं निकली तो घर के लोगों ने निरीक्षण किया और पता चला कि उसका शव बाथटब में है और उसमें पानी नहीं है. अशदीप का जब शव मिला उस समय अजरुन कहीं नहीं थी. कई घंटे के बाद वह पुलिस को क्वींस में दूसरे स्थान पर मिली और उससे पूछताछ की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अशदीप कौर तीन महीने पहले भारत से क्वींस पहुंची थी और अपने पिता सुखजिन्दर सिंह और अपनी सौतेली मां अजरुन एस. परसाद के साथ एक अपार्टमेंट में रह रही थी जो वह एक अन्य दंपति के साथ साझा कर रहे थे.
सूत्रों के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा है कि क्वींस स्थित अपने घर में अशदीप मृत पायी गयी और उसके शव पर चोट के निशान थे. शुक्रवार को आशादीप की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या करने का अजरुन (55) पर आरोप लगाया गया है.
घर में रहने वाले लोगों ने आशादीप को अजरुन के साथ बाथरूम जाते हुए देखा जो बाद में अकेले बाहर आयी और मकान से चली गयी. उसने कथित तौर पर कहा कि अशदीप नहा रही है.
जब अशदीप बाहर नहीं निकली तो घर के लोगों ने निरीक्षण किया और पता चला कि उसका शव बाथटब में है और उसमें पानी नहीं है. अशदीप का जब शव मिला उस समय अजरुन कहीं नहीं थी. कई घंटे के बाद वह पुलिस को क्वींस में दूसरे स्थान पर मिली और उससे पूछताछ की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं