अमेरिका स्थित एक भारतीय दंपति तथा भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक उन लोगों में शामिल हैं जिनकी स्कूबा गोताखोरों से भरी एक नौका में फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. नौका में आग लग गई थी और वह कैलिफोर्निया तट पर डूब गई थी. सोमवार को 75 फुट लंबी चार्टर नौका में उस समय आग लग गई थी जब यात्री सो रहे थे. इस हादसे में एक क्रू सदस्य समेत 34 लोगों की मौत हो गई. कनेक्टिकट में रह रहे दंपति कौस्तभ निर्मल और संजीरी देवपुजारी भी मृतकों में शामिल हैं. यह नौका तीन दिन की गोताखोरी सैर पर जा रही थी.
बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने दो महिलाओं की जमकर कर दी पिटाई- देखें Video
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, देवपुजारी (31) नोरवॉक में दंत चिकित्सक थीं जबकि उनके पति निर्मल (44) ‘अर्न्स्ट एंड यंग' में वरिष्ठ सलाहकार थे. निर्मल के रिश्तेदार राजुल शर्मा ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स' को बताया कि उनकी ढाई साल पहले शादी हुई थी. दंपति के एक पड़ोसी ने कहा, ‘‘वे बहुत अच्छे और दयालु थे. हम स्तब्ध हैं. हमारा दिल उनके लिए बैठा जा रहा है. यह बहुत दुखद है.''
रेड ट्रैफिक सिग्नल ने क्रॉस किया रोड, लोग बोले- कितने का चालान कटेगा? VIDEO में जानिए क्या है मामला
भारतीय मूल के वैज्ञानिक सुनील सिंह संधू (46) भी इस नौका में सवार थे जो कैलिफोर्निया में सांता बारबरा तट पर डूब गई. सिंगापुर में उनके परिवार ने एक अखबार को बताया कि संधू दो दशकों से अधिक समय से अमेरिका में रह रहे थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं