विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2011

भारतीय चैनल को नहीं दिया लाइसेंस : पाक

इस्लामाबाद: एक पाकिस्तानी मंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसी भारतीय अथवा भारतीय सामग्री परोसने वाले टेलीविजन चैनल को कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक एवान ने सोमवार को नेशनल एसेम्बली को सूचित किया कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने भारतीय या भारतीय सामग्री परोसने वाले चैनल को कोई लाइसेंस नहीं दिया है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक फिरदौस ने बताया कि वर्तमान में 23 निजी मनोरंजन उपग्रह टीवी चैनल भारतीय कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाइसेंस देने की शर्तो और प्रावधानों के मुताबिक सभी निजी टीवी चैनलों को 10 प्रतिशत विदेशी सामग्री प्रसारित करने की इजाजत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com