
भारतीय मूल की प्रीत कौर गिल ने बर्मिंघम से चुनाव जीता (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव
सत्तारूढ़ पार्टी को नहीं मिली अपेक्षित कामयाबी
भारतीय मूल के कई प्रत्याशी जीते
भारतीय मूल की प्रीत कौर गिल बर्मिंघम से चुनाव जीत गई हैं. वह इस तरह चुनाव जीतने वाली पहली सिख महिला बन गई हैं. प्रीत कौर गिल लेबर पार्टी से ताल्लुक रखती हैं और बर्मिंघम एजबेस्टन सीट से उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6,917 वोटों से हराया. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात की खुशी है कि एजबेस्टन से सांसद बनने का मौका मिला क्योंकि मेरा यहां जन्म और परवरिश हुई है...''.
इसी तरह भारतीय मूल के सिख तनमनजीत सिंह धेसी स्लॉ से चुनाव जीत गए हैं. वह यहां से चुनाव जीतने वाले पहले पगड़ीधारी सिख सांसद बन गए हैं. तनमनजीत सिंह उर्फ टैन भी लेबर पार्टी से ही जुड़े हैं और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को उन्होंने तकरीबन 17 हजार मतों से हराया. भारतीय मूल के कीथ वाज ने लीसेस्टर ईस्ट से जीत हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं