एक भारतीय व्यवसायी का दिल का दौरा पड़ने से यहां निधन हो गया. वह पहली बार छुट्टियां बिताने विदेश आए थे. मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है.
गल्फ न्यूज के अनुसार पंजाब के रहने वाले नेम चंद जैन (61) और उनकी पत्नी रोजी दो जनवरी को दुबई आये थे. वह देश के विभिन्न हिस्सों से जैन समुदाय के 18 पर्यटकों के समूह में शामिल थे.
खबरों में कहा गया है कि पर्यटकों का यह समूह जिस होटल में रूका था, उसके स्विमिंग पूल में तैरने के दौरान जैन ने बेचैनी की शिकायत की.
इस दौरे के आयोजक सुनील जैन के हवाले से खबर में कहा गया है, ‘‘वह पूल से बाहर आये और उन्होंने थकान एवं बेचैनी की शिकायत की. उनकी पत्नी ने उन्हें कमरे में चलने तथा चाय पीने के लिए कहा, लेकिन वह कमरे में नहीं जा सके और सीढियों पर चढ़ने से पहले ही बेहोश होकर गिर गये.''
उन्होंने बताया कि थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस आ गई और उन्हें नहीं बचाया जा सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं